ITBP News: बरेली में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है। तीन महिला रिक्रूट्स पर फर्जी निवास प्रमाण पत्र से नौकरी पाने का आरोप है। आईटीबीपी ने दस्तावेज जांच के बाद कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश के बरेली में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) में कांस्टेबल (जीडी) भर्ती में फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तृतीय वाहिनी, बरेली की जांच में तीन महिला रिक्रूट्स पार्वती कुमारी, रोशनी प्रजापति, और प्रीती यादव पर फर्जी स्थायी निवास प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने का आरोप लगा है। आईटीबीपी ने दस्तावेज सत्यापन के बाद इनके खिलाफ कैंट थाने, बरेली में मुकदमा दर्ज करवाया है।
