Dual Stealth Drone: ऑपरेशन सिंदूर में एयर डिफेंस की कामयाबी के बाद अब भारत अपनी सैन्य ताकत को और बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है. दरअसल देश में अब एक ऐसा ड्रोन तैयार हो रहा है, जिसे कोई भी रडार पकड़ नहीं पाएगा. भारत अपना पहला ड्यूल स्टेल्थ ड्रोन बना रहा है, जो दुश्मन के हाई-रेंज रडार और इंफ्रारेड सिग्नल से बचने के साथ-साथ सेकंड से भी कम समय में अटैक कर सकता है, इस ड्रोन पर एक खास कोटिंग मैटेरियल लगाया जा रहा है, जो इंफ्रारेड सिग्नल को भी सोख लेता है, यानी यह ड्रोन दुश्मन की नजर से पूरी तरह छिपा रहेगा,इस ड्यूल स्टेल्थ ड्रोन को हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी वीरा डायनामिक्स और बिनफोर्ड रिसर्च लैब रक्षा मंत्रालय की मदद से तैयार कर रही हैं,अभी इस तकनीक पर अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों का कब्जा है,भारत में यह पहली बार हो रहा है कि इस तरह की एडवांस टेक्नोलॉजी वाला ड्रोन तैयार किया जा रहा है |
