Home » शहर » काशी में बाहरी गाड़ियों पर प्रतिबंध…पढ़ लें ये जानकारी, मंगलवार की सुबह तक नो व्हीकल जोन

काशी में बाहरी गाड़ियों पर प्रतिबंध…पढ़ लें ये जानकारी, मंगलवार की सुबह तक नो व्हीकल जोन

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी :- सावन के दूसरे सोमवार पर कांवड़ियों की बढ़ती संख्या और सुगम यातायात व्यवस्था के तहत श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को जोड़ने वाले सात मार्गों पर शनिवार की रात 8 बजे से मंगलवार की सुबह 8 बजे तक नो व्हीकल जोन होगा। वहीं, शहर में बाहरी गाड़ियों का प्रवेश भी प्रतिबंधित होगा। प्रयागराज-मोहनसराय हाईवे की बायीं लेन रिजर्व है। डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक शनिवार की रात 8 बजे से मंगलवार की सुबह 8 बजे किसी भी वाहन का संचालन नहीं होगा।

इस दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। डायवर्ट मार्ग होकर वाराणसी आने वाले वाहन निकलेंगे। आटो एवं ई-रिक्शा गोलगड्डा तिराहा से लकडमंडी वह सम्पूर्णानन्द तिराहा से लहुराबीर से कबीरचौरा से मैदागिन से विशेश्वरगंज से गोलगड्डा तिराहा से पुनः चौकाघाट की ओर लाैट जाएंगे।

यह नो व्हीकल जोन रूट – बेनिया से रामापुरा से खारी कुंआ से जंगमबाड़ी से गोदौलिया

– गुरुबाग तिराहा से लक्सा से रामापुरा

– मैदागिन से गौदोलिया

– पियरी चौकी से बेनिया तिराहा

– होटल ब्राॅडवे से अग्रवाल रेडियो, सोनारपुरा से मदनपुरा-गोदौलिया तक

– सुजाबाद से भदऊचुंगी से विशेश्वरगंज से मैदागिन तक

– लंका से सामने घाट

– इन मार्गों पर प्रत्येक शनिवार की सुबह 8 बजे से मंगलवार की सुबह 8 बजे तक नो व्हीकल जोन रहेगा।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!