Home » ताजा खबर » डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज 26 जुलाई (कारगिल विजय दिवस) के अवसर पर भाषण, गीत, अंग्रेजी कविता पाठ, संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, हवन भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज 26 जुलाई (कारगिल विजय दिवस) के अवसर पर भाषण, गीत, अंग्रेजी कविता पाठ, संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, हवन भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)

शक्तिनगर(सोनभद्र):-डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज 26 जुलाई (कारगिल विजय दिवस) के अवसर पर भाषण, गीत, अंग्रेजी कविता पाठ, संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, हवन भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गएl
कार्यक्रमों के उद्घाटन में ए आर ओ /प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने सर्वप्रथम शहीदों का शत – शत वंदन, अभिनंदन एवं नमन करते हुए, अपने शिक्षकों के साथ सामूहिक दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, तथा बताया कि हम सभी देश के नौजवानों के आभारी हैं l जिनके बल पर दुश्मनों के सपनों को तोड़कर, हम सभी अपने-अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं l ऐसा देश के प्रति समर्पण भाव हम सभी के अंदर होना चाहिए lसाथ ही साथ प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रमों की सराहना कीl
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अपने भाषण के दौरान हेड बॉय आदित्य कुमार ने जहां कैप्टन विक्रम बत्रा, मेजर मनोज पांडे तथा ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव एवं अन्य भारतीय जवानों की शौर्य गाथा बताई वहीं कक्षा 11वीं से खुशी एवं उसके साथियों ने ‘जो शहीद हुए सरहद पर हिंदुस्तान के लिए, एक बार सलामी दे दो, उन जवान के लिए’ गीत के माध्यम से सभी में देशभक्ति की भावना जागृत कीl कार्यक्रम के दिशा निर्देशन में राजीव चक्रवर्ती, आनंद मोहन सिंह, सूरज वर्मा, रूपाली पाठक एवं आर एस मिश्रा का योगदान रहा l
जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता, आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज रेणुकूट में संपन्न हुई l जिसमें संस्कृत गीत एवं संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संगीत शिक्षक संतोष कुमार सोनी एवं दीपमाला मैडम के साथ उपस्थित होकर संस्कृत शिक्षक डॉक्टर मिथिलेश झा के निर्देशन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता कक्षा तृतीय से लेकर पंचम तक तथा छठवीं से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच संपन्न हुई lकक्षा तृतीय से पांचवी में दिव्यांशी, अरना पांडेय विवेकानंद, अरविंद सदन से जहां तृतीय रही वहीं शिवांग शेखर ने दयानंद सदन से द्वितीय स्थान बनाया तथा आरुषि चौधरी श्रद्धानंद सदन से प्रथम रही l कक्षा छठवीं से आठवीं में विश्व रंजन श्रद्धानंद सदन से जहां तृतीय स्थान पर रहे वही श्रुति कुमारी ने विवेकानंद सदन से द्वितीय स्थान अर्जित किया तथा अरविंदो सदन से अंशिका मौर्या ने प्रथम स्थान अर्जित कर अपने सदन को गौरवान्वित किया l कविता पाठ प्रतियोगिता में निर्णायकों एवं रिजल्ट संयोजक की महत्वपूर्ण भूमिका रही l
कार्यक्रम समापन पर ए आर ओ /प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ सामूहिक हवन भजन कर वातावरण की पुष्टि की l
कार्यक्रम सफल एवं सराहनीय रहा l

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!