वाराणसी :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में वाराणसी और आजमगढ़ के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से उनके विधानसभा क्षेत्र की परिस्थितियों, जन अपेक्षाओं और विकासपरक कार्यों की प्राथमिकताओं के विषय में एक-एक कर व्यक्तिगत रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा, बैठक का उद्देश्य मात्र योजनाओं की समीक्षा ही नहीं बल्कि जनोपयोगी, दूरवर्ती क्षेत्र का प्राथमिकता के आधार पर विकास सुनिश्चित करना है।
मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, नगर विकास और पर्यटन से संबंधित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित कार्यों की विधानसभावार चर्चा की। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्रों में जनोपयोगी एवं विकासपरक कार्यों के प्राप्त प्रस्तावों की प्राथमिकता तय करें। उनका अविलंब एस्टीमेट तैयार कर अन्य औपचारिकताएं पूरी कराते हुए तत्काल कार्य शुरू किया जाए। जिन सड़कों, पुलों, छोटे पुलों की ज्यादा जरूरत हो, उन्हें प्राथमिकता दी जाए। औद्योगिक क्षेत्रों, ब्लॉक मुख्यालयों, धार्मिक पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों को प्राथमिकता पर लिया जाए। इसके बाद चरणवार अन्य कार्य कराए जाएं। मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के कार्यों में भी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को शामिल करने के निर्देश दिए। बैठक में दोनों मंडलों में पर्यटन विकास से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की मंशा हर जनोपयोगी एवं विकासपरक योजनाओं को मूर्त रूप देना है। इसके लिए संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। प्रस्तावित कार्यों को समयसीमा में गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण कराया जाएगा। बैठक में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, दयाशंकर सिंह, दारा सिंह चौहान, रविंद्र जायसवाल, डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, गिरीश यादव, दानिश आजाद अंसारी समेत वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के विधायक और एमएलसी मौजूद रहे।
शहर में हुआ महासफाई अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पिछले काशी दौरे के साथ सोमवार की बैठक में भी शहर में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जेपी मेहता स्कूल के पास झाड़ू लगाकर महासफाई अभियान की शुरुआत की। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने लोगों को सफाई के लिए जागरुक किया। अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने आदमपुर जोन के राजघाट वार्ड में, अपर नगर आयुक्त सुभाष सिंह ने पांडेयपुर में, अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता ने कोतवाली क्षेत्र के मध्यमेश्वर वार्ड में और अपर नगर आयुक्त संगम लाल ने भेलूपुर जोन के बिरदोपुर वार्ड में अभियान शुरू किया। वहीं, संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद ने इंगलिशिया लाइन नदेसर में, सहायक नगर आयुक्त मृत्युजंय नारायण मिश्र ने सिगरा में, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने ईश्वरगंगी में, सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय यादव ने बजरडीहा में और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के चौधरी व जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन ने भी महासफाई अभियान की शुरूआत की।
