वाराणसी। प्रसिद्ध एवं प्राचीन शिव मंदिर बाबा सारंगनाथ जी के पावन स्थल पर रविवार को धार्मिक और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल के सानिध्य में पौधरोपण, प्रसाद वितरण एवं सामूहिक रुद्राभिषेक संपन्न हुआ। इस अवसर पर वेटरन रवि कुमार मिश्रा सहित कई श्रद्धालु, स्थानीय जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना रहा। आयोजकों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।
