राजेश कुमार शर्मा(सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर (सोनभद्र)। 15 अगस्त 2025 को देशभर की तरह विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय, शक्तिनगर में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। सुबह से ही विद्यालय प्रांगण तिरंगे झंडों, गुब्बारों और रंग-बिरंगी सजावट से देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा था।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोपाल जी तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि मा० नारायण दास वर्मा जी, AGM NTPC, तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराते हुए हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद राष्ट्रगान की गूंज से वातावरण देशभक्ति के रंग में डूब गया।
मुख्य अतिथि मा० नारायण दास वर्मा जी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि “स्वतंत्रता केवल एक उपहार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है, जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए और भी मजबूत बनाना है।”
समारोह में अन्य विशिष्ट अतिथि श्री केशरी कुमार पुरवार, श्री आर. ए. यादव, श्री हेमन्त मिश्रा एवं सन्जीवनी चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. राहुल यादव जी भी मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनने का संदेश दिया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, कविताएँ, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विशेष आकर्षण देशभक्ति नृत्य, “वंदे मातरम्” और “झंडा ऊँचा रहे हमारा” जैसे समूह गीत रहे, जिन पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया।
अंत में कार्यक्रम का आभार व्यक्त श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव जी ने किया। समारोह के उपरांत सभी विद्यार्थियों एवं अतिथियों में मिठाई वितरित की गई और “भारत माता की जय” एवं “वंदे मातरम्” के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर ने न केवल बच्चों में देशभक्ति की भावना को प्रबल किया, बल्कि उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित भी किया।

Author: Rajesh Sharma
.