राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर। दिनांक 14 सितंबर 2025, रविवार को शक्तिनगर परिक्षेत्र की संपूर्ण समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से महेंद्र सेन के नेतृत्व में क्षेत्र के कई युवाओं ने मिलकर “उर्जांचल क्रांति मजदूर संघ समिति” का गठन किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्र के सम्मानित युवा गण मौजूद रहे। समिति में बतौर अध्यक्ष महेंद्र सेन को जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख युवाओं में – अमित कुमार, रीतेश शर्मा, राजु ठाकुर, रोहित भारती, करन कुमार, गणेश मिश्रा, शन्नी कुमार, राहुल वर्मा, चंद्रिका प्रसाद, जितेंद्र पटेल, अब्दुल कादिर, अनिल जैसल, रामआधार, सुशील कुमार, आकाशदीप, अशोक कुमार, मोहन कुमार, शंकर भारती, पवन कुमार, नीरज यादव, अनिल भारती, प्रदीप मैनेजर, राजा भारती, विकास कुमार, अमनदीप मिश्रा, रवि सहित अन्य समर्थक साथीगण बड़ी संख्या में शामिल रहे।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद महेंद्र सेन ने कहा कि –
“शक्तिनगर परिक्षेत्र में पहले से ही कई संगठन कार्य कर रहे हैं और सबका कार्य सराहनीय है। लेकिन हमारे संगठन का एकमात्र उद्देश्य क्षेत्र की समस्याओं का निस्वार्थ भाव से समाधान करना है। संगठन की कार्यप्रणाली पूरी तरह पारदर्शी होगी और किसी भी प्रकार की चर्चा या निर्णय बंद कमरे में नहीं लिए जाएंगे। संगठन आने वाले समय में और मजबूत किया जाएगा तथा जमीनी स्तर पर कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी।”
इस मौके पर उपस्थित युवाओं ने संगठन को हर स्तर पर सहयोग देने का संकल्प भी लिया।
Author: Rajesh Sharma
.






