राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर। देर शाम शक्तिनगर थाना अंतर्गत शक्तिनगर–वाराणसी मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पर नियम विरुद्ध खड़े किए गए ट्रेलर में बाइक सवार दो युवक जा भिड़े। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज संजीवनी अस्पताल में जारी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान बूंदी (25 वर्ष) पुत्र स्व. भगवानदास, निवासी चिल्काटांड़ टोला निमियाटांड़ के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का नाम अम्बर कुमार गुप्ता (24 वर्ष) पुत्र कमल प्रसाद गुप्ता, निवासी चिल्काटांड़ निमियाटांड़ टोला शक्तिनगर बताया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां रो-रोकर उनका बुरा हाल है। हादसे की सूचना पाकर ग्राम प्रधान समेत कई लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।

Author: Rajesh Sharma
.