राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर/सोनभद्र।शक्तिनगर क्षेत्र में आज शाम आयोजित बैठक में ऊर्जाँचल क्रांति मजदूर संघ का विधिवत गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सेन जी ने की। उन्होंने बताया कि संघ की नई टीम सर्वसम्मति से गठित की गई है, जिसमें विभिन्न पदों पर दायित्व सौंपे गए हैं।
नवनियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार हैं –
अध्यक्ष – महेन्द्र सेन जी,
उपाध्यक्ष – राजू ठाकुर जी
महासचिव – करन कुमार जी
महामंत्री – हीरालाल रॉकी जी
कोषाध्यक्ष – ऋषि शुक्ला जी
मंत्री – शन्नी भारती जी
सचिव – रोहित भारती जी
मीडिया प्रभारी – रितेश शर्मा जी, अमित कुमार जी, चंद्रिका प्रसाद चौधरी जी
संगठन प्रभारी – धोनी पटेल जी, सुशील कुमार जी, नीरज यादव जी
बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

Author: Rajesh Sharma
.