राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
सोनभद्र। ओम अखिल भारतीय संयुक्त विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने संगठन विस्तार की दिशा में बड़ा निर्णय लेते हुए पंडित नागेंद्र कुमार विश्वकर्मा को राष्ट्रीय कमेटी में शामिल कर राष्ट्रीय महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त होगा।
नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव पंडित नागेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा –
“आपके द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाऊँगा और संगठन को और मजबूती देने का कार्य करूँगा।”
उनकी नियुक्ति से समर्थकों व कार्यकर्ताओं में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई है। संगठन के पदाधिकारियों ने इसे एक सकारात्मक और ऐतिहासिक कदम बताते हुए विश्वास जताया कि महासभा उनके नेतृत्व में नई ऊँचाइयाँ हासिल करेगी।
Author: Rajesh Sharma
.






