राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर। शारदीय नवरात्र के द्वितीय दिवस पर शक्तिपीठ माँ ज्वालामुखी मंदिर में भक्तिरस की अविरल धारा बह निकली। प्रातः बेला से ही मां के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं का कारवां मंदिर पहुंचने लगा और देखते ही देखते परिसर आस्था के सैलाब में डूब गया।सुबह की आरती के साथ ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गईं। घटस्थापना, ध्वज स्थापना, दुर्गा सप्तशती पाठ संकल्प और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों ने वातावरण को और भी पावन बना दिया।मंदिर के प्रधान पुजारी श्लोकी मिश्रा जी ने बताया कि मां ज्वालामुखी के दरबार में हर वर्ष नवरात्र के दौरान लाखों श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं। आस्था का यह सिलसिला पूरे नौ दिनों तक इसी भव्यता के साथ चलता रहेगा।
मंदिर परिसर देवी भक्ति के स्वर, शंख-घंटों की गूंज और जय माता दी के उद्घोष से गूंजायमान रहा। भक्तों का विश्वास है कि मां ज्वालामुखी के दर्शन मात्र से सभी कष्टों का नाश होता है और मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं।
Author: Rajesh Sharma
.






