जम्मू-कश्मीर से सीआरपीएफ की 71 कंपनियों को हटाने का आदेश दिया गया है, जिसके पीछे मुख्य वजह 2026 तक देश को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य है। इन कंपनियों को छत्तीसगढ़, झारखंड समेत नक्सल प्रभावित राज्यों में तैनात किया जाएगा, जहां नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की योजना है।
जम्मू-कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ की 85 कंपनियों (8500 जवान) में से 71 कंपनियों को वहां हटने के आदेश दिए गए हैं। इन सभी कंपनियों को उनके मूल सेक्टर में वापस जाने को कहा गया है। केवल 14 कंपनियां ही जम्मू-कश्मीर में तैनात रहेंगी। सूत्र इसके पीछे की एक बड़ी वजह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देश को मार्च 2026 से पहले नक्सलमुक्त करने के ऐलान को भी मान रहे हैं। जिसमें टारगेट पूरा करने के लिए जल्द ही छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और झारखंड जैसे नक्सली प्रभावित राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा सकता है। जिसकी तैयारियों के तहत यह कदम उठाया गया है।






