राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर। डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज “नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों का विकास वर्तमान समय की आवश्यकता” विषय पर प्रज्ञान संस्कारों की प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ए.आर.ओ./प्राचार्या श्रीमती संध्या एल. पांडेय, प्रेरक वक्ता एवं बाल रामायण के रचयिता श्री पाणि पंकज पांडेय (मैनेजर एचआर, सिंगरौली), श्री अमरेंद्र कुमार (मैनेजर, खड़िया परियोजना), श्री विवेक चतुर्वेदी (स्टाफ अधिकारी कार्मिक) एवं पीजीटी श्री संजय पांडेय ने सामूहिक दीप प्रज्वलन कर किया।
प्राचार्या संध्या एल पांडेय ने कहा कि केवल पुस्तकीय ज्ञान ही नहीं, बल्कि नैतिक व आध्यात्मिक संस्कारों से युक्त शिक्षा ही बच्चों को सच्चा नागरिक बना सकती है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में तलारी ऋषिका का मनमोहक नृत्य और विनय कुमार का सोलो डांस दर्शकों की वाहवाही लूट ले गया।
मुख्य वक्ता श्री पाणि पंकज पांडेय, जिन्हें राष्ट्रीय अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, ने छात्रों को शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा कि “शिक्षा केवल ज्ञान तक सीमित न रहकर विद्यार्थियों को चरित्रवान, जिम्मेदार एवं समाजोपयोगी नागरिक बनाने का माध्यम होनी चाहिए।” उनके प्रेरक विचारों ने विद्यार्थियों के मन में नई ऊर्जा का संचार किया।अंत में प्राचार्या महोदया ने सभी अतिथियों को श्रीफल, नारियल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम प्रेरणादायी, सराहनीय और सफल रहा।
Author: Rajesh Sharma
.






