Home » शहर »
Facebook
Twitter
WhatsApp

राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर (सोनभद्र)। ऊर्जांचल क्रांति मजदूर संघ समिति की ओर से शुक्रवार को शक्तिनगर थानाध्यक्ष श्रीमान राम दरस राम जी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने थानाध्यक्ष महोदय का माल्यार्पण कर सम्मान किया तथा उन्हें क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष महेन्द्र सेन जी ने थानाध्यक्ष महोदय का स्वागत करते हुए कहा कि “समिति का उद्देश्य मजदूरों एवं आम नागरिकों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाना है और उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना है।”

उपाध्यक्ष राजू ठाकुर जी एवं महामंत्री हीरालाल रॉकी जी ने भी क्षेत्रीय समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए थानाध्यक्ष से सहयोग की अपेक्षा जताई। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी चंद्रिका प्रसाद चौधरी जी ने कहा कि समिति निरंतर जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाती रही है और आगे भी मजदूरों एवं आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाती रहेगी।

चर्चा के दौरान मुख्य सलाहकार समीम कुरैशी जी, सलाहकार भानु प्रकाश जी, अब्दुल कादिर जी, आदित्य कश्यप जी, संगठन प्रभारी सुशील कुमार जी, विनोद कुमार पनिका जी, आकाशदीप जी सहित अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

थानाध्यक्ष महोदय ने समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन क्षेत्र की सुरक्षा और मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि समाज और पुलिस के बीच बेहतर संवाद से ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है।

अंत में समिति के सभी सदस्यों ने थानाध्यक्ष महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें