टाटा ग्रुप की फ्लैगशिप NBFC Tata Capital ने 26 सितंबर को अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस SEBI और स्टॉक एक्सचेंजेज के पास फाइल किया. ऑफर 6 अक्टूबर 2025 से खुलेगा और 8 अक्टूबर को बंद होगा. Anchor निवेशकों के लिए बोली लगाने की तारीख 3 अक्टूबर तय की गई है. इस इश्यू में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल हैं, जिसमें कुल करीब ₹16,400 करोड़ जुटाने का प्लान है,देश की सरकारी बीमा दिग्गज LIC इस इश्यू के Anchor Portion में बड़ा निवेश कर सकता है,इससे IPO की डिमांड और मार्केट रिस्पॉन्स को मजबूती मिलने की उम्मीद है I
डिस्क्लेमर: Vartahub किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें






