Home » ताजा खबर » सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, बाइक और कंटेनर की हुई जोरदार टक्कर

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, बाइक और कंटेनर की हुई जोरदार टक्कर

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर, सोनभद्र। शक्तिनगर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर शनिवार शाम प्राइवेट बस स्टैंड के पास हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कंटेनर और बाइक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

सूचना मिलते ही शक्तिनगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान राहुल (20 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण प्रसाद और श्याम सुंदर (25 वर्ष) पुत्र राधेश्याम, निवासी बड़वानी बिना, के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।

शक्तिनगर थाना प्रभारी राम दरस राम ने बताया कि मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर रविवार सुबह दुद्धी पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें