Home » भारत » 30 सितंबर को यूपी में कई आईएएस-आईपीएस-पीसीएस अफसर होंगे सेवानिवृत्त

30 सितंबर को यूपी में कई आईएएस-आईपीएस-पीसीएस अफसर होंगे सेवानिवृत्त

Facebook
Twitter
WhatsApp

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 30 सितंबर 2025 को प्रशासनिक व पुलिस सेवाओं के कई बड़े अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इनमें आईएएस, आईपीएस और पीसीएस कैडर के अधिकारी शामिल हैं।

आईएएस अधिकारी : डॉक्टर सुधीर महादेव बोबड़े (1990 बैच), एसीएस गवर्नर

राकेश कुमार सिंह (2009 बैच), सीईओ यमुना अथॉरिटी व जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नोएडा

अविनाश कृष्ण सिंह (2009 बैच), डीजी टेक्निकल एजुकेशन एवं सचिव टेक्निकल एजुकेशन

ब्रजेश नारायण सिंह (2009 बैच), सचिव सचिवालय प्रशासन

आईपीएस अधिकारी : डॉ. जी.के. गोस्वामी (1997 बैच), एडीजी यूपी SIFS

कुलदीप नारायण (2010 बैच), डीआईजी एसटीएफ

कमल प्रसाद यादव (2011 बैच), डीआईजी एसीओ

पंकज कुमार पांडेय (2014 बैच), एसपी पीएसी मुख्यालय

पीसीएस अधिकारी : अरुण मणि तिवारी (2015 बैच), एडीएम एलए अयोध्या

सर्वेश कुमार गुप्ता (2012 बैच), एडिशनल कमिश्नर मुरादाबाद

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!