बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी IANS–MATRIZE के नवीनतम ओपिनियन पोल में एनडीए गठबंधन की एक बार फिर भारी बहुमत से सत्ता में वापसी का अनुमान जताया गया है। सर्वे के मुताबिक, इस बार भाजपा सबसे बड़ा दल बनकर उभर सकती है। ओपिनियन पोल के अनुसार भाजपा को मिल सकती हैं 83 से 87 सीटें, जेडीयू (नीतीश कुमार) को मिलने का अनुमान 61 से 65 सीटों का कुल मिलाकर एनडीए गठबंधन को 153 से 164 सीटों तक मिलने की संभावना जताई गई है। वोट शेयर की बात करें तो सर्वे के अनुसार एनडीए को लगभग 49 प्रतिशत मत मिल सकते हैं, जिससे विपक्षी गठबंधन पर उसे स्पष्ट बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयुक्त रैलियों, साथ ही विकास और स्थिर शासन के मुद्दे ने एनडीए के पक्ष में माहौल बनाया है।






