राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर/सोनभद्र-डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया का परिसर आज देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखाई दिया, जब राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत सरकार के संस्कृति विभाग के दिशा-निर्देशन में अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ए.आर.ओ व प्राचार्या श्रीमती संध्या एल. पांडेय जी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ‘वंदे मातरम’ केवल राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक नहीं, बल्कि भारतीय अस्मिता, एकता और सांस्कृतिक चेतना का आधारस्तंभ है। उन्होंने छात्रों को राष्ट्र की एकता और अनुशासन को अपने चरित्र में अपनाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर एनसीसी 101 यूपी बटालियन मिर्जापुर/खड़िया के कैडेट्स ने आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया, जिसने कार्यक्रम में विशेष उत्साह का संचार किया। कैडेट्स के कदमताल ने अनुशासन, सामंजस्य और राष्ट्रनिष्ठा का अद्वितीय संदेश दिया।
सामूहिक प्रार्थना सभा, देशभक्ति गीत और नारों ने सम्पूर्ण परिसर को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया। छात्र-छात्राओं और अध्यापकगणों की सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम को सफल एवं प्रभावशाली बनाया।
कार्यक्रम का समापन “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के जयघोषों के साथ हुआ।
Author: Rajesh Sharma
.






