Home » शहर » चार ग्रामों को मिलेगी नई सहकारी शक्ति — बी-पैक्स चौना समिति के गठन को लेकर रविवार को आमसभा

चार ग्रामों को मिलेगी नई सहकारी शक्ति — बी-पैक्स चौना समिति के गठन को लेकर रविवार को आमसभा

Facebook
Twitter
WhatsApp

चैनपुर क्षेत्र में सहकारिता को नए स्वरूप में मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। बैना, चौना, धनखोर और कोंगा — इन चार ग्रामों की संयुक्त सहकारी समिति बी-पैक्स चौना के गठन तथा अध्यक्ष, डायरेक्टर एवं सचिव पदों के चयन हेतु रविवार को एक भव्य आमसभा का आयोजन किया गया है।

यह सभा दोपहर 12 बजे से बहराडोल स्कूल के समीप स्थित चौतरा पर आयोजित होगी।
इसमें चैनपुर बी-पैक्स समिति के सभी डायरेक्टरगण, चारों ग्राम पंचायतों के प्रधान, ग्रामीण सदस्य एवं क्षेत्र की आम जनता को शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है।

समिति के अध्यक्ष श्री भागीरथी गुप्ता ने बताया कि सरकार की सहकारिता नीति के तहत नई समिति का गठन क्षेत्रवासियों के लिए लाभदायक साबित होगा। इससे किसानों एवं आम लोगों को बीज, खाद, ऋण एवं अन्य सहकारी सेवाएं अब अधिक सुगमता से प्राप्त होंगी।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की—
“अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर सभा को सफल बनाएं और अपने क्षेत्र के विकास में सहभागिता सुनिश्चित करें।”

सभा में आगामी विकास योजनाओं एवं सहकारिता गतिविधियों पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!