Home » शहर » डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में संपन्न हुआ सीबीएसई का ‘हैप्पी क्लासरूम’ शिक्षक प्रशिक्षण सत्र

डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में संपन्न हुआ सीबीएसई का ‘हैप्पी क्लासरूम’ शिक्षक प्रशिक्षण सत्र

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर,सोनभद्र:डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज सीबीएसई, सीओई प्रयागराज के निर्देशन में एक दिवसीय शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सोनभद्र एवं सिंगरौली क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के कुल 63 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एआरओ यूपी जोन–डी एवं प्राचार्या श्रीमती संध्या एल. पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि शिक्षण में नवीन प्रयोगों एवं रचनात्मक पद्धतियों को समझना और कक्षा-कक्ष में लागू करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल शिक्षकों के कौशल विकास में सहायक होते हैं बल्कि अनुभावनात्मक और नवाचारी शिक्षण को बढ़ावा देते हैं।

कार्यशाला में प्रशिक्षक श्री पीयूष सिंह (आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल, रेनूसागर) एवं प्रशिक्षिका श्रीमती सुनीता शुक्ला (आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट) ने ‘हैप्पी क्लासरूम’ थीम पर आधारित प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कक्षा में सकारात्मक वातावरण, छात्र-हित को प्राथमिकता, समावेशी व्यवहार, सक्रिय व आकर्षक शिक्षण अभ्यास तथा बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक संतुलित विकास पर विस्तृत चर्चा की।

इस प्रशिक्षण में डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया, बीना, रिहंदनगर, परासी, ओबरा, एवं सेपियंट स्कूल सिंगरौली के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

यह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शिक्षकों के लिए नवाचारों को समझने और शिक्षण में प्रभावी सुधार लाने की दिशा में अत्यंत सफल सिद्ध हुई।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!