गया जी । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बिहार का चेहरा बदला। अब इसकी रफ्तार रुकने नहीं देंगे। बिहार में एनडीए की जीत विकास और समृद्धि की नई राह खोलेगी। हमने जो काम शुरू किया उसे और आगे बढ़ाना है। यह चुनाव विकास बनाम वादे का नहीं, बल्कि काम बनाम धोखे का चुनाव है। हमने जो कहा, उसे पूरा किया। अब आपका दायित्व है। अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरी और रोजगार का लक्ष्य है।मुख्यमंत्री ने बेलागंज और रफीगंज की जनसभाओं में ये बातें कहीं। उन्होंने हर् हाथ को काम देने का संकल्प दोहराया। सवाल किया कि पहले की सरकारों ने क्या काम किया था? हमने गांव-गांव में सड़क बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल बनवाए।
टॉप स्टोरी
ज़रूर पढ़ें


मकर संक्रांति तक कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कुल बंद..
January 8, 2026


इजरायली पीएम नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की..!
January 8, 2026
