Home » शिक्षा » 18 फरवरी से शुरू होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं..

18 फरवरी से शुरू होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं..

Facebook
Twitter
WhatsApp

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की समय-सारिणी जारी कर दी है। आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षाएँ 18 फरवरी से शुरू होंगी। इस बार जिले में कुल हाईस्कूल के 46,074 और इंटरमीडिएट के 44,218 छात्र-छात्राएँ परीक्षा में शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) भोलेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों से परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

अगले वर्ष के परीक्षार्थियों का भी हुआ पंजीकरण डीआईओएस ने बताया कि आगामी सत्र के लिए कक्षा 10 में 46,328 और कक्षा 11 में 38,840 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। ये छात्र आगामी वर्ष यानी 2026 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

350 विद्यालयों ने किया आवेदन बोर्ड परीक्षा केंद्र बनने के लिए सोमवार तक जिले के 350 विद्यालयों ने आवेदन प्रस्तुत किए हैं। अब इन आवेदनों की तहसील समिति द्वारा जांच की जाएगी। बोर्ड की ओर से केंद्र निर्धारण को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनके अनुसार ही समिति द्वारा स्थल निरीक्षण और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

निर्देशों के अनुसार होगी जांच केंद्र निर्धारण के दौरान विद्यालय की भौतिक स्थिति, क्षमता, सुरक्षा व्यवस्था, कक्षों की संख्या, बैठने की सुविधा, विद्युत और शौचालय जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी। केवल उन्हीं विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा, जो बोर्ड के निर्धारित मानकों पर खरे उतरेंगे। बोर्ड प्रशासन और जिला शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस बार परीक्षा व्यवस्था में पूर्ण पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी, सतर्कता दलों की तैनाती और नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए विशेष इंतज़ाम किए जाएंगे।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!