उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर विस्तार योजना का विरोध किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वाराणसी के दाल मंडी क्षेत्र में गलियों को 8 फीट से 23 फीट चौड़ा करने की योजना है। इसके चलते हजारों दुकानदारों और निवासियों पर विस्थापन का खतरा मंडरा रहा है। जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट मई 2025 में तोड़फोड़ पर रोक लगा चुका है, फिर भी स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई से तनाव का माहौल है।
अजय राय ने पत्र में कहा कि जब अन्य मार्गों पर 14 मीटर चौड़ी सड़क प्रस्तावित है तो केवल दाल मंडी को 23 मीटर चौड़ा करना अनुचित है। उन्होंने मांग की कि यदि विस्थापन अपरिहार्य हो तो वर्ष 2013 के भू-अधिग्रहण अधिनियम के तहत बाजार मूल्य पर मुआवजा दिया जाए। साथ ही विस्थापित व्यापारियों को वैकल्पिक दुकानें आवंटित की जाएं। राय ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की पीड़ा समझते हुए अवैध विस्थापन पर रोक लगाने का आदेश दें।





