राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर प्रखंड में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के सहयोग से तथा राजकिशन बस्ती के सम्मानित व्यक्तियों की संयुक्त पहल पर पिछले 16 सप्ताह से लगातार राजकिशन बस्ती शिव मंदिर प्रांगण में हरि कीर्तनकार भंडारे का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
हर रविवार आयोजित होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर भजन-कीर्तन का आनंद लेते हैं तथा भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य महसूस करते हैं।
कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारी एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आयोजन सामाजिक एकता, धार्मिक आस्था और संस्कारों के संवर्धन का प्रतीक बन चुका है।
प्रखंड उपाध्यक्ष – रंजीत सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं का निरंतर सहयोग ही इस आयोजन की सबसे बड़ी शक्ति है और भविष्य में इसे और भव्य रूप देने का प्रयास किया जाएगा।
Author: Rajesh Sharma
.






