Home » शहर » 22 नवंबर को BHU में शुरू होगी 1 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस

22 नवंबर को BHU में शुरू होगी 1 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी। इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ बिजनेस, अमेरिका तथा दिवि फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में 1 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन 22 नवंबर को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अटल इंक्यूबेशन सेंटर में किया जाएगा। यह कॉन्फ्रेंस “भू-राजनीति, ट्रैवल और आर्थिक विकास” विषय पर आधारित है, जिसमें देश-विदेश के अकैडेमिशियन, शोधकर्ता और शिक्षाविद अपने शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे।

यह आयोजन केवल वाराणसी तक सीमित नहीं है। इसी श्रृंखला के अंतर्गत यह कॉन्फ्रेंस भारत में आगरा में 3 दिवसीय रूप में तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका के हावर्ड विश्वविद्यालय और नाइजीरिया के ओयो विश्वविद्यालय में भी आयोजित की जा रही है। कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य वैश्विक भू-राजनीतिक परिदृश्य, पर्यटन और आर्थिक विकास के नए आयामों पर विमर्श को बढ़ावा देना है।

दिवि फाउंडेशन के संस्थापक बीर भद्र सिंह ने बताया कि वाराणसी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, “हम इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। IIT सहित देश के कई प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर और छात्र इसमें भाग लेंगे। साथ ही BHU के अनेक वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद भी स्पीकर के रूप में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।”

आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम से युवाओं, शोधार्थियों और नीति-निर्माण से जुड़े लोगों को वैश्विक मुद्दों की गहरी समझ विकसित करने में मदद मिलेगी।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!