वाराणसी में दो सगी बहनों के साथ ट्यूशन टीचर द्वारा अश्लील हरकतें करने और ब्लू फिल्में दिखाने का मामला सामने आया है। बच्चियों के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के खजूरी इलाके की है।
बच्चियों के पिता ने लालपुर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी 9, 8 और 2 वर्ष की तीन बेटियां हैं। उनकी पत्नी ने पड़ोस में रहने वाले इसकमल नामक युवक से बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए कहा था। इसकमल घर पर आकर बच्चियों को पढ़ाने लगा। पिता के अनुसार, चौथे दिन इसकमल ने उनकी बड़ी बेटियों को मोबाइल फोन पर ब्लू फिल्में दिखाईं और कपड़े उतारने को कहा। वह उन्हें कमरे में अंदर ले गया। इसी दौरान बच्चियों की मां वहां पहुंच गईं। बच्चियों ने अपनी मां को बताया कि टीचर उन्हें कपड़े उतारने को कहते हैं और कहते हैं कि इसमें बहुत आनंद आएगा।
मां ने तुरंत ट्यूशन टीचर को डांटकर घर से भगा दिया और पति के घर आने पर उन्हें पूरी बात बताई। माता-पिता ने बच्चियों का ट्यूशन बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी इसकमल बच्चियों के स्कूल पहुंच गया। स्कूल के शिक्षक ने बच्चियों के पिता को फोन कर बताया कि 20-22 वर्ष का एक लड़का आया है और खुद को बच्चियों का पिता बताकर उन्हें साथ ले जाने की बात कह रहा है।
किसी अनहोनी की आशंका से घबराए पिता तुरंत स्कूल पहुंचे और अपनी बच्चियों को लेकर घर वापस आ गए। उन्होंने आरोपी के पिता से इस घटना की शिकायत की। अगले दिन जब बच्चियों के पिता उन्हें स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी आरोपी ट्यूशन टीचर के पिता ने उनकी स्कूटी रोककर उनके साथ मारपीट की। उन्होंने पिता को एससी/एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी दी। इंस्पेक्टर लालपुर ने बताया कि इसकमल और उसके माता-पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ट्यूशन टीचर इसकमल को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।





