राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर/सोनभद्र।डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, खड़िया में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से डी.ए.वी. कॉलेज मैनेजिंग कमेटी (CAE) के दिशा-निर्देशन में आयोजित त्रिदिवसीय शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यशाला का कुशलतापूर्वक समापन संपन्न हुआ।
कार्यशाला का सफल संचालन डी.ए.वी. सी.ए.ई. की निदेशक (एकेडेमिक्स) श्रीमती निशा पेसिन के मार्गदर्शन एवं क्लस्टर हेड/ए.आर.ओ. श्रीमती संध्या एल. पांडेय के संरक्षण में किया गया। इस कार्यशाला में डी.ए.वी. रिहंद नगर, ऊंचाहार, टांडा, ओबरा, परासी एवं खड़िया से कुल 167 शिक्षकों ने सहभागिता की।
कार्यशाला के दौरान अंग्रेज़ी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं नैतिक शिक्षा विषयों के शिक्षकों ने अपने-अपने मुख्य प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में शिक्षा में हो रहे नवीन नवाचारों पर चर्चा-परिचर्चा की। साथ ही गतिविधियों एवं व्यवहारिक अभ्यासों के माध्यम से आधुनिक शिक्षण पद्धतियों की महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं, जो कक्षा-कक्ष शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होंगी।
कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विषयों के प्रशिक्षकों द्वारा नवीनतम टी.एल.एम. (Teaching Learning Material) की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे उपस्थित शिक्षकों एवं अधिकारियों द्वारा खूब सराहा गया।
कार्यशाला के दौरान डी.ए.वी. रिहंद नगर, परासी, औरी मोड़ एवं ओबरा के प्राचार्यों ने कार्यशाला का निरीक्षण किया तथा इसकी गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रदान किए।
समापन सत्र में क्लस्टर हेड/ए.आर.ओ. श्रीमती संध्या एल. पांडेय ने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों एवं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ शिक्षकों को शिक्षा में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। साथ ही उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि प्रशिक्षण के दौरान अर्जित ज्ञान एवं अनुभवों को अपनी कक्षाओं में विद्यार्थियों के साथ साझा करें।
समग्र रूप से यह त्रिदिवसीय शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यशाला अत्यंत सफल, उपयोगी एवं प्रेरणादायी रही
Author: Rajesh Sharma
.



