राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
सोनभद्र/शक्तिनगर।
खड़िया ग्राम पंचायत क्षेत्र के नाऊ बस्ती में सोमवार को एनसीएल खड़िया परियोजना के सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) कार्यक्रम के अंतर्गत कंबल एवं मेडिकल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बस्ती के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाई गई।
कार्यक्रम में उपस्थित सीएसआर नोडल अधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि एनसीएल खड़िया परियोजना द्वारा न केवल नाऊ बस्ती, बल्कि राजकिशन कॉलोनी, ज्वालामुखी सहित अन्य क्षेत्रों में भी समाज के वंचित, कमजोर एवं जरूरतमंद लोगों के कल्याण हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व खड़िया शिशु मंदिर में वंचित एवं असहाय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगभग ₹5 लाख मूल्य का कंप्यूटर सिस्टम भी उपलब्ध कराया गया था, जिसकी क्षेत्र में काफी सराहना हुई थी।
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से स्वच्छता बनाए रखने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील भी की।
इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी कमल नयन दुबे, महिला सिपाही सहित समाजसेवी शन्नी शरण, मुकेश सिंह, अक्षय गुप्ता, संजीव जायसवाल एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग किया।
कंबल पाकर गांव के लोगों ने एनसीएल खड़िया प्रबंधन एवं अधिकारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान साफ देखी गई, जिससे सामाजिक सरोकारों के प्रति एनसीएल खड़िया की प्रतिबद्धता एक बार फिर सामने आई।
Author: Rajesh Sharma
.




