वाराणसी :- नए साल पर गंगा पार रेती पर घूमने गई महिला दर्शनार्थी और उसके परिवार से ऊंट की सवारी के बहाने 15 हजार रुपये वसूले गए। पीड़िता ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए अन्य पर्यटकों को आगाह भी किया है। ऊंट और घोड़े की सवारी सोच समझकर ही करें। वहीं, इस मामले में एसीपी कोतवाली शुभम कुमार सिंह ने रामनगर थाने की एक टीम गठित की है, जो जांच करेगी। पीड़िता ने थाने में तहरीर नहीं दी है।
नए साल पर काशी भ्रमण पर आई दक्षिण भारत की रहने वाली महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि गंगा घाट के पार रेती पर ऊंट और घोड़े की सवारी करने वाले झांसे में लेकर अवैध वसूली कर रहे हैं। ऊंट की सवारी का 200 रुपये बताया और तीन राउंड सवारी कराने के बाद 15 हजार रुपये मांगे। विरोध किया तो परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया गया।
जांच के बाद होगी कार्रवाई इस बीच 15 हजार रुपये जबरदस्ती लिए गए। महिला ने सोशल मीडिया पर काशी भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को आगाह भी किया कि गंगा घाट घूमने आए तो गंगा उस पर रेती पर ऊंट और घोड़े की सवारी करने से बचें। गलत तरीके से जबरदस्ती पैसा वसूला जा रहा है। उधर, इस वीडियो के बाद कोतवाली एसीपी शुभम कुमार सिंह ने रामनगर पुलिस को मौके पर भेजा और ऊंट की सवारी करने वाले युवक की खोजबीन कराई। पीडि़ता महिला पर्यटक से भी पुलिस संपर्क में जुटी हुई है।कोतवाली एसीपी शुभम कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। वहीं, गंगा पार रेत पर ऊंट और घोड़े वालों की भी पहचान कराई जा रही है। किसी के साथ वसूली या दुर्व्यवहार होता है तो तुरंत पुलिस से शिकायत करें। जल पुलिस को भी खास दिशा निर्देश दिए गए हैं।




