राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
ओबरा/सोनभद्र:- डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, ओबरा में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय कुमार पाण्डेय जी द्वारा अपने वरिष्ठ शिक्षकों के साथ सामूहिक दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा प्रस्तुत प्रेरणास्पद सांस्कृतिक गीतों एवं कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। बालिकाओं ने अपने सशक्त संदेशों के माध्यम से यह सिद्ध कर दिया कि बेटियां राष्ट्र की शान हैं और सशक्त भारत की कल्पना बेटियों के बिना अधूरी है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्राओं ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का प्रभावशाली संदेश देते हुए देश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री संजय कुमार पाण्डेय जी ने अपने संबोधन में सभी का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज की बेटियां समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। साथ ही उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि बेटियां परिवार, समाज और राष्ट्र के गौरव का प्रतीक हैं।
समापन अवसर पर विद्यालय परिवार ने इस प्रेरणादायक कार्यक्रम को अत्यंत सफल, प्रेरक एवं सराहनीय बताया।
Author: Rajesh Sharma
.



