Home » शहर » वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ की थीम पर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, खड़िया में 77वां गणतंत्र दिवस भव्यता से सम्पन्न

वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ की थीम पर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, खड़िया में 77वां गणतंत्र दिवस भव्यता से सम्पन्न

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर/सोनभद्र :-वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ की ऐतिहासिक थीम पर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, खड़िया में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, देशभक्ति एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। पूरा विद्यालय परिसर राष्ट्रप्रेम के रंग में रंगा नजर आया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ए.आर.ओ./प्राचार्या श्रीमती संध्या एल. पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि श्री के.डी. जैन, महाप्रबंधक, खड़िया परियोजना द्वारा ध्वजारोहण एवं तिरंगे को सलामी देकर किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात विद्यालय परिसर वन्दे मातरम् और भारत माता की जय के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री के.डी. जैन ने सपत्नी श्रीमती सुनीता जैन (अध्यक्षा, संजीवनी महिला मंडल समिति), एस.ओ.पी. श्री विवेक चतुर्वेदी, सी.डी. मैनेजर श्री अमरेंद्र, शाखा प्रबंधक, सी.एम.ओ. सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ सामूहिक दीप प्रज्वलन कर किया।
प्राचार्या श्रीमती संध्या एल. पांडेय ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए भारतीय संविधान की महानता पर प्रकाश डाला और गर्वपूर्वक कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला में अश्मि शुक्ला के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत “सांसों की सरगम बोले सुस्वागतम” गीत ने अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत किया। हिंदी शिक्षक अर्जुन मिश्रा के निर्देशन में कक्षा 11 के छात्र सुंदरलाल ने वीर सपूतों की ओजस्वी गाथा प्रस्तुत की, जबकि कक्षा 9 के छात्र प्रवीण पाण्डेय ने रेनू सिंह के निर्देशन में प्रभावशाली देशभक्ति भाषण देकर सभी को भावविभोर कर दिया।
दीक्षा द्विवेदी के निर्देशन में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने कमल, बाघ, मोर एवं बरगद जैसे राष्ट्रीय प्रतीकों को संगीत एवं नृत्य के माध्यम से जीवंत किया। वहीं डॉ. ए.एम. सिंह के निर्देशन में प्रस्तुत चंद्रशेखर आज़ाद पर आधारित झांकी ने दर्शकों में देशभक्ति की नई ऊर्जा भर दी।
अंशु प्रिया पांडेय के निर्देशन एवं दीपांशी तथा दीक्षा द्विवेदी के सहयोग से प्रस्तुत भव्य झांकी में आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया, विज्ञान एवं तकनीकी उपलब्धियाँ, थल-जल-वायु सेना का शौर्य, विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक, अयोध्या-काशी की धार्मिक विरासत एवं ऊर्जा धानी सोनभद्र की उपलब्धियों को अत्यंत प्रभावशाली रूप में प्रदर्शित किया गया।
पी.ई.टी. अल्पना शर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य एवं व्यायाम का संदेश दिया, जबकि “न झुकेगा देश, न झुकेंगे हम” कार्यक्रम ने राष्ट्रप्रेम की भावना को और सशक्त किया।
मुख्य अतिथि श्री के.डी. जैन ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं एवं खड़िया परियोजना की तकनीकी प्रगति की जानकारी साझा की। प्राचार्या ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-पाठ्य गतिविधियों में मिले सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सी.सी.ए. प्रभारी श्रीमती मंजू शुक्ला ने किया, जबकि संस्कृत शिक्षक श्री नितेश दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। संपूर्ण कार्यक्रम प्रेरणादायी, अनुकरणीय एवं अत्यंत सराहनीय रहा।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें