Home » चुनाव » जहां रूमाल रखो, वहीं वक्फ की संपत्ति, बंद होगा यह सिलसिला : योगी आदित्यनाथ

जहां रूमाल रखो, वहीं वक्फ की संपत्ति, बंद होगा यह सिलसिला : योगी आदित्यनाथ

Facebook
Twitter
WhatsApp

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को फिर दिल्ली की चुनावी जनसभाओं में पहुंचे। यहां उन्होंने मंगोलपुरी से भाजपा ने राजकुमार चौहान, विकासपुरी से डॉ. पंकज कुमार सिंह, तिलकनगर से श्वेता सैनी व राजेंद्र नगर से उमंग बजाज को जिताने की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल व कांग्रेस को निशाने पर रखा। सीएम ने कहा कि 22 जनवरी को हमारी सरकार ने प्रयागराज की त्रिवेणी में डुबकी-आचमन किया था। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि ‘आप’ में नैतिक साहस है तो अपने मंत्रियों को लेकर यमुना जी में डुबकी लगाते। सीएम ने गुरु गोविंद सिंह-उनके साहिबजादों, डॉ. आंबेडकर को भी याद किया। सीएम के समक्ष पूर्व विधायक तेजेन्द्र गर्ग ने भाजपा जॉइन की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पर हमला किया। बोले कि आम आदमी पार्टी वक्फ बोर्ड का नया परिवर्तित रूप है। यह वक्फ माफिया को प्रश्रय देने वाले लोग हैं। भाजपा ने कहा था कि वक्फ माफिया पर शिकंजा कसेंगे।सरकारी जमीन गरीबों के आवास, पट्टा वितरण, विद्यालय, हॉस्पिटल, उद्योग निर्माण के लिए होगी। जहां रूमाल रखो, वहीं वक्फ की संपत्ति हो गई, यह सिलसिला बंद होगा। आप और कांग्रेस को अवैध जमीन माफिया के रूप में ‘भाईजान’ को कब्जा कराने की प्रवृत्ति पर लगने वाले अंकुश से चिंता हो गई है। ‘भाईजान’ के सामने आने वाला संकट इनकी परेशानी है।इन्होंने टैंकर, सड़क, वक्फ, पटरी, भूमाफिया को पनपाकर राजनीतिक उल्लू को सीधा किया है। सीएम ने कहा कि दिल्ली में यूपी सरकार की सिंचाई विभाग की हजारों एकड़ लैंड है। ओखला का विधायक इस पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को कब्जा करा रहा था। हमने अनुरोध किया कि ऐसा न करो, लेकिन जब नहीं माने तो यूपीपीएसी व बुलडोजर भेजकर अपनी जमीन छुड़वाई। यूपी सरकार दिल्ली में विकास के लिए जमीन देगी, लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों व वक्फ माफिया के नाम पर कब्जा करने के लिए एक इंच जमीन नहीं देगी।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!