Home » शहर » बैंक के लॉकर से 21.57 लाख गायब

बैंक के लॉकर से 21.57 लाख गायब

Facebook
Twitter
WhatsApp

बलिया / रसड़ा : बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा के लॉकर से सोमवार की रात संदिग्ध हाल में 21 लाख 57 हजार रुपये गायब हो गए। मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी होते ही खलबली मच गई। डीआईजी (आजमगढ़ रेंज) सुनील कुमार सिंह और एसपी ओमवीर सिंह मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध है।

संवरा चट्टी पर रसड़ा-फेफना मुख्य मार्ग के किनारे एक मकान के प्रथम तल पर बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा है। रोज की तरह सोमवार की देर शाम काम-काज निपटाने के बाद शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मचारी घर चले गए। मंगलवार सुबह बैंक के कैशियर स्वामीनाथ पहुंचे तो मुख्य गेट बंद था, जबकि पश्चिम दिशा में रेलिंग पर लगा चैनल खुला हुआ था। । उसमें लगा ताला भी गायब था। कैशियर बैंक के अंदर पहुंचे तो लॉकर गायब था। उन्होंने ब्रांच मैनेजर सीबी राय को मामले से अवगत कराया। मैनेजर पहुंचेतो पैसे का मिलान किया गया। पता चला कि लॉकर के चेस्ट से 21.57 लाख रुपये गायब हैं। एसपी ओमवीर सिंह अन्य अफसरों के साथ पहुंच गए। पुलिस शाखा प्रबंधक, कैशियर समेत अन्य बैंककर्मियों को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी संवरा पर पहुंची। कुछ देर बाद डीआईजी सुनील कुमार सिंह भी पहुंच गए। बैंक के अंदर व बाहर से उन्होंने निरीक्षण किया।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!