Home » शहर » महाकुंभ मे भगदड़ के बाद सोनभद्र से निकलने वाली रोडबेज समेत टुरिस्ट बसो को जाने से लगी रोक

महाकुंभ मे भगदड़ के बाद सोनभद्र से निकलने वाली रोडबेज समेत टुरिस्ट बसो को जाने से लगी रोक

Facebook
Twitter
WhatsApp

सोनभद्र/प्रयागराज महाकुभ में मौनी अमावस्‍या से पहले बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार देर रात संगम नोज के पास भगदड़ हो गई। इसमें कई श्रद्धालु घायल हुए मेला स्‍थल पर इस समय करोड़ों श्रद्धालु हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज के आसपास के जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया है। प्रयागराज के साथ-साथ वाराणसी और अयोध्या में भी भक्तों की भीड़ इकट्ठा हो रही है। इसको देखते हुए यूपी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक अमेठी, रायबरेली, भदोही, चंदौली, सोनभद्र और कौशांबी समेत कई जिलों से प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है। महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद सोनभद्र में भी जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशासन की तरफ से प्रयागराज की तरफ जाने वाला ट्रैफिक सोनभद्र में रोका गया है। बताया जा रहा है कि भीड़ कम होने के बाद ट्रैफिक को बहाल किया जाएगा। बता दें की सोनभद्र जिला एक एसा जिला है जो उत्तर प्रदेश समेत बिहार,झारखंड,छतीसगढ़ और मध्यप्रदेश से घिरा हुआ जिला है एसे मे जिला प्रशासन द्वारा बार्डरों पर ही बड़ी गाड़ियो को रोक दिया गया है वही वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयाग समेत अलग अलग स्थानो पर जाने वाली रोडवेज़ बसो को भी तकरीबन दोपहर 1 बजे से रोक दिया गया है और रोडवेज़ की सभी बसो को खाली कराकर प्रयाग राज महाकुभ मे भेज दिया गया है जिससे महाकुभ से श्रद्धालुओ को उनके गंतव्य तक पाहुचते हुये महाकुंभ मे भीड़ को कम किया जा सके

सोनभद्र से बाहर और प्रयागराज के आसपास जिले मे भी जाने वाले रोडवेज़ समेत बड़े टूरिज़म बासो के सामने आया नया संकट

रोडवेज बसों समेत टूरिज्म वाले बड़े वाहनों को रोक दिए जाने के बाद यात्रियों के लिए अब एक बड़ी समस्या बन चुकी है बता दे की भगदड़ के बाद तकरीबन दोपहर 12:00 तक किसी प्रकार का कोई आदेश नहीं आने के कारण महाकुंभ में स्नान करने समेत कई अलग-अलग जिलों के लिए जाने वाले यात्री बसों पर सवार हो चुके थे आदेश आने के बाद आदेश का पालन करने को लेकर रोडवेज बसों को कैंट पर खड़ा कर यात्रियों को उतार दिया गया अब जिसके कारण यात्री परेशान हो रहे हैं जानकारी के अनुसार अग्रिम आदेश तक तमाम गाड़ियों पर रोक लगाई गई है जिससे प्रयागराज में भीड़ कम होने के बाद ही तमाम गाड़ियों को छोड़ा जा सकता है।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!