Home » शहर » तेज रफ्तार ने निगल ली बाईक सवार की जान

तेज रफ्तार ने निगल ली बाईक सवार की जान

Facebook
Twitter
WhatsApp

शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी परियोजना के आवासीय परिसर की पूरी घटना

तेज रफ्तार ने निगल ली बाइक सवार की जान; ड्यूटी से वापस लौट रहे बाइक सवार युवक ऑटो और बुलेट में हुई टक्कर, मौके पर ही मौत हो गई शक्तिनगर रेलवे स्टेशन का पे लोको पायलट के पद पर तैनात था मृत युवक की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल हुए व्यक्ति को संजीवनी अस्पताल मे ले जाया गया जहा डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद घायल युवक को मृत घोषित कर दिया गया

परियोजना के आवासीय परिसर में ऑटो और बुलेट में टक्कर, मौत

शक्तिनगर। शक्ति नगर थाना अंतर्गत एनटीपीसी परियोजना के आवासीय परिसर में तकरीबन 2 बजे चिल्काझिल के पास ऑटो और बुलेट में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बुलेट सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक राहुल कुमार उर्म 32 वर्ष पुत्र अरुण कुमार मूल निवासी पटना है। जो शक्ति नगर रेलवे स्टेशन पर असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर तैनात था जो तकरीबन 10:00 बजे सुबह ड्यूटी के बाद विंध्यनगर अपने घर जा रहा था कि सामने से आ रही ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक को उठाकर पास के संजीवनी अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया है। बता दे की तकरीबन 2 वर्ष पहले मृतक राहुल कुमार का विवाह हुआ था जिसकी तकरीबन 6 माह की बच्ची है घटना की सूचना के बाद स्टेशन मास्टर समेत कई लोको पायलट मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को देखकर आगे की कार्यवाही के लिए बुला लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ परियोजना के आवासीय परिसर में बिना सुरक्षा मापदंडों के लगाई गई बैरिकेडिंग की वजह से दुर्घटना में मौत होने की बात की जा रही है। इस घटना की जानकारी परियोजना अधिकारियों को होते ही सुरक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर लगाई गई बैरिकेडिंग की जांच पड़ताल कर रहे हैं और सीआईएफ को आदेश किया गया है कि बिना हेलमेट के किसी भी व्यक्ति के आवागमन पर रोक लगाई जाए।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!