Home » शहर » थाना भदोही, चौकी मोढ़ क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दो बच्चों की बरामदगी

थाना भदोही, चौकी मोढ़ क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दो बच्चों की बरामदगी

Facebook
Twitter
WhatsApp

दिनांक 29.01.2025 को थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत चौकी प्रभारी मोढ द्वारा कल्याण हॉस्पिटल तिराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक दो बच्चों को सराय छत्रशाहपुर के पास छोड़कर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चों से पूछताछ किया गया तो बच्चों ने थाना दुर्गागंज क्षेत्र अन्तर्गत अपना नाम पता बताया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि वह सुबह समय लगभग 7:30 बजे के बाद अपने घर से प्राथमिक विद्यालय जा रहे थे तो रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इनको अपने गाड़ी पर बैठा लिया गया तथा इनको लेकर घूमते हुए सुरियावां लेकर आए। सुरियावां में उन लोगों द्वारा एक व्यक्ति को कॉल करके मोटरसाइकिल बुलाया गया तथा वह व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर मोढ़ की तरफ आ रहा था, जो पुलिस को देखकर सराय छात्रशाहपुर में बच्चों को छोड़कर भाग गए। बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। क्षेत्राधिकारी भदोही के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान के प्रयास सहित घटना की गहनता से जांच की जा रही है।वार्ता हब टीम नगर एवं क्षेत्र के सभी अभिभावकों से निवेदन करती है कि वे अपने बच्चों को लेकर सावधानी एवं सर्तकता बरतें आपकी एवं आपके बच्चों की एक छोटी सी लापरवाही आपके लिए संकट का कारण बन सकती है। बच्चों को समझाएं किसी भी अपरिचित एवं अनजान लोगों से किसी तरह की कोई मदद ना लें ऐसे लोगों से दूरी बना कर रहे आपात स्थिति में अपने परिजनों एवं स्थानीय पुलिस की मदद लें।

सावधान रहें सर्तक रहें

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!