Home » विज्ञान-टेक्नॉलॉजी » यूपीआई भुगतान का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नया नियम एक फरवरी से

यूपीआई भुगतान का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नया नियम एक फरवरी से

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली :  यूपीआई का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के नए नियम के मुताबिक एक फरवरी से यूपीआई सेवा देने वाली ऐप कंपनियों को लेनदेन आईडी जनरेट करने के लिए केवल अल्फान्यूमेरिक (अक्षर और संख्याएं) वर्णों का उपयोग करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो संबंधित ग्राहक के यूपीआई खाते में लेनदेन बंद हो जाएगा। राष्ट्रीय भुगतान निगम ने यह कदम यूपीआई लेनदेन को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए उठाया है। इस निर्देश का पालन करने की पूरी जिम्मेदारी भुगतान ऐप की होगी।

ये अक्षर नहीं चलेंगे : कई मामलों में यूपीआई ऐप नए ट्रांजेक्शन आईडी खास अक्षरों वाली बना रहे हैं यानी उनमें अंकों और अक्षरों के अलावा @, #, $, %, & जैसे विशेष चिन्ह भी शामिल कर दिए जाते हैं। एनपीसीआई ने डिजिटल भुगतान की प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए आदेश जारी किया है कि यह आईडी सिर्फ अंकों और अक्षरों वाली होनी चाहिए।

35 वर्ण की होगी आईडी : एनपीसीआई के अनुसार, सभी यूपीआई ट्रांजेक्शन आईडी 35 वर्ण की होनी चाहिए। आईडी में कोई भी विशेष अक्षर नहीं होना चाहिए।

वैध ट्रांजेक्शन आईडी : upi1234567890abc12345

अमान्य ट्रांजेक्शन आईडी :upi@1234567890#abcd

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!