Home » शहर » उप राष्ट्रपति, सीएम, 116 राजनयिक आज आएंगे

उप राष्ट्रपति, सीएम, 116 राजनयिक आज आएंगे

Facebook
Twitter
WhatsApp

प्रयागराज : महाकुम्भ मेला क्षेत्र में शनिवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखंड़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों सहित विश्व के 73 देशों के करीब 116 राजनयिक व प्रतिनिधि आएंगे। अतिथियों के दिव्य और भव्य स्वागत-सत्कार के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रयागराज आगमन को लेकर मेला प्रशासन के पास प्रोटोकाल आ गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 1.1 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से डीपीएस हेलीपैड आएंगे। वहां 12:30 बजे उप राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। इसके बाद निषादराज क्रूज से वीआईपी जेटी आएंगे और उप राष्ट्रपति गंगा स्नान व पूजन करेंगे। इसके बाद उप राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री अक्षयवट व बड़े हनुमान मंदिर जाएंगे, दर्शन पूजन करेंगे। उप राष्ट्रपति दोपहर 2:30 बजे अरैल से चले जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां से सतुआ बाबा के शिविर में पहुंचेंगे।

73 देशों के 116 राजनायिक व प्रतिनिधि शनिवार सुबह 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर आएंगे। यहां से त्रिवेणी संकुल अरैल आएंगे। जहां पर ध्वज फहराया जाएगा। इसके बाद सभी अरैल पक्के घाट से वीआईपी जेटी आएंगे। वहां संगम स्नान के बाद सभी अक्षयवट व हनुमान मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। डिजिटल कुम्भअनुभूति केंद्र भी जाएंगे, जिसके बाद ये लोग सेक्टर सात स्थित यूपी स्टेट पवेलियन को देखने के लिए जाएंगे। शाम पांच बजे वहां पहुंचकर मुख्यमंत्री सभी से मुलाकात करेंगे।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!