Home » शहर » शक्तिनगर,मुख्य मार्ग पर ट्रेलर में लगी भीषण आग, टायर ब्लास्ट

शक्तिनगर,मुख्य मार्ग पर ट्रेलर में लगी भीषण आग, टायर ब्लास्ट

Facebook
Twitter
WhatsApp

शक्तिनगर। शक्तिनगर थाना अंतर्गत शक्ति नगर वाराणसी मुख्य मार्ग पर बोदरा बाबा के समीप कोयला लेने पहुंची ट्रेलर में भीषण आग लग गया। आग लगने की इस घटना से आसपास बसे गांव समेत सैकड़ों की संख्या में कोयला लेने पहुंची ट्रेलर चालकों में हड़कंप मच गया।

आग लगाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

बोदरा बाबा के समीप शक्तिनगर वाराणसी मुख मार्ग पर ट्रेलर में आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवागमन कर रहे लोगों को आगाह कर उन्हें आग लगी ट्रेलर से कुछ दूर ही रखा गया। और तकरीबन घंटों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी का इंतजार करने में जुट गए और इसी दौरान कोई हताहत ना हो जिसको लेकर लगातार प्रयास में जुट गए। ट्रेलर में लगी आग अपना विकराल रूप धारण कर रही थी और उधर पुलिस द्वारा लगातार एनसीएल के आला अधिकारियों समेत फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मंगवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे
तकरीबन एक घंटे के बाद पहुंची एनसीएल खड़िया परियोजना की फायर ब्रिगेड की गाड़ी

आग लगने की घटना के बाद तकरीबन 1 घंटे बाद पहुंची एनसीएल खड़िया परियोजना की फायर ब्रिगेड की गाड़ी जिसकी स्थिति खुद ही चरमराई हुई थी जिसके कारण आग पर काबू पाना बेहद कठिन था और ऐसे में लगातार आग विकराल रूप धारण कर चुका था और ट्रेलर के चक्के ब्लास्ट कर रहे थे आग पर काबू न होता देख लोगों में और ज्यादा भय बढ़ रहा था। ऐसे में पुलिस द्वारा एनटीपीसी परियोजना से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवाकर किसी प्रकार से आग पर काबू पाया गया। इस आग लगने की घटना में किसी व्यक्ति का हताहत होना नहीं बताया गया है।

ट्रेलर चालक ने आग लगने की घटना को लेकर बोला

ट्रेलर चालक रामरक्षा यादव ने बताया कि तकरीबन 11:30 पर आग लगने की घटना हुई है बताया कि UP64BT1341 ट्रेलर में कोयला लोड करने के लिए जब वह अपनी ट्रेलर का सेल्फ मारा तो केबिन में ही शार्ट सर्किट हो गया जिसे वह किसी कपड़े के मदद से उसे बुझाने का प्रयास करता रहा कि आग बढ़ने लगा बढ़ते हुए आग को देखकर वह अपनी जान बचाने के लिए वह ट्रेलर से खुद कर कुछ दूर खड़ा हो गया। आसपास खड़ी ट्रेलर के चालक हो हल्ला मचाने लगे। आज धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करने लगा। फायर ब्रिगेड तकरीबन 1 घंटे लेट होने के कारण आग विकराल रूप ले चुका था। डीजल का टैंक फटने के बाद ट्रेलर के टायर भी ब्लास्ट करने लगे थे। ट्रेलर चालक द्वारा अपनी जान बचाने के दौरान उसे हल्की चोट भी लगी है।

हजारों की संख्या में खड़िया परियोजना में कोयला लेने पहुंचने वाली ट्रेलरों और चालकों के प्रति एनसीएल खड़िया परियोजना की अनदेखी

बता दे कि एनसीएल खड़िया परियोजना में सुबह से शाम तक हजारों की संख्या में कोयला लेने पहुंचने वाली ट्रेलर एक बड़ी लंबी कतार में खड़े होते हैं और अपने नंबर का इंतजार करते हैं ऐसे में ट्रेलर और ट्रेलर चालकों के प्रति एनसीएल खड़िया परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था की उदासीनता बनी रहती है परियोजना के पास दुरुस्त हालात में फायर ब्रिगेड की गाड़ी तक भी नहीं है और चालक समेत फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी नदारत रहने के कारण आए दिन इस बोदरा बाबा के समीप खड़ी ट्रेलर में कई बार आग लग चुकी है और घंटों बाद भी नहीं पहुंच पाती है। ऐसे ही ट्रेलर में आग लगने की घटना में ट्रेलर चालक ट्रेलर में ही जलकर राख हो चुका है इसके बाद भी परियोजना द्वारा कोई भी विभागीय जांच नहीं की गई जिसके कारण आज फिर ऐसी ही घटना सामने आई है।

मौके पर पहुंचे ट्रेलर मलिक में एनसीएल खड़िया परियोजना के प्रति दीक्षा आक्रोश

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अन्य ट्रेलर चालक घटना को देख फायर ब्रिगेड की गाड़ी तकरीबन 1 घंटे लेट होने के बाद किसी प्रकार से पहुंचने और दुरुस्त हाल न होने पर उनका आक्रोश फूट पड़ा। और सीसीएल की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त बताते हुए सोमवार को आंदोलन करने की बात कर रहे थे।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!