नई दिल्ली। भारत में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या एक हजार का आंकड़े पार कर गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार को देश मे कुल सक्रिय मामलो की संख्या 1011 हो गई। इनमें 752 नए मामले हाल में सामने आए है। सबसे अधिक केरल में 430 सक्रिय मरीज मिले है।
