बीएचयू में 1540 सीटों पर हुए पीएचडी इंटरव्यू का रिजल्ट कल से जारी होगा। परीक्षा नियंता कार्यालय की ओर से 17 से 30 मार्च के बीच रिजल्ट घोषित करने की तिथि तय की गई है। विभागों का अलग-अलग रिजल्ट जारी होगा। सोमवार को पांच या इससे ज्यादा विभागों का रिजल्ट आ सकता है। 1 से 10 अप्रैल के बीच विभागों, केंद्रों और स्कूलों में पीएचडी प्रवेशार्थियों के गाइड भी तय कर लिए जाएंगे। 15 अप्रैल को अभ्यर्थी संबंधित विभागों में रिपोर्टिंग करेंगे। 7000 से ज्यादा आवेदकों ने पीएचडी इंटरव्यू के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। 10 दिन पहले 5 मार्च तक विभागों में अभ्यर्थियों की इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी कर ली थी। इसके बाद से रिजल्ट बनाने की तैयारियां चल रही थीं। पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में कई विभागों की ओर से अलग-अलग समय में रिजल्ट इसलिए भी जारी होगा, क्योंकि इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थियों का पूरा डेटा स्पष्ट नहीं है। जब तक इंटरव्यू में शामिल और अनुपस्थित आवेदकों की सूची तय हो जाएगी, तभी उन विभागों का रिजल्ट घोषित होगा। रिजल्ट आने के बाद फीस जमा करने का समय दिया जाएगा।
आरईटी मोड को 30 अंक और जेआरएफ को 100 अंक आरईटी एंग्जप्टेड यानी कि जेआरएफ अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में अधिकतम 100 अंक के अनुसार मार्क्स दिए गए हैं, जबकि आरईटी मोड में प्रवेश लेने वालों का इंटरव्यू 30 अंक का और नेट परीक्षा का भी स्कोर जोड़ा गया है। एंग्जंप्टेड मोड में सिर्फ जेआरएफ या फिर 9 खास कैटेगरी के अभ्यर्थियों को इंटरव्यू देने का मौका मिला है। विभागों में 5 से 7 सदस्यों ने इंटरव्यू लिया था। बीएचयू में इस बार पीएचडी इंटरव्यू को लेकर काफी उठा पटक देखी गई। इंटरव्यू के दौरान और उसके पहले भी छात्रों और पूर्व छात्रों का दल सक्रिय रहा।
10 फरवरी को खुला था पोर्टल एक महीने पहले 10 फरवरी को पीएचडी आवेदकों का काउंसिलिंग पोर्टल खुला था। 10 से 13 फरवरी तक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन कॉल लेटर भेजा गया था। 17 फरवरी से 5 मार्च तक का समय डॉक्यूमेंट सत्यापन और इंटरव्यू का समय दिया गया था। इसी बीच आवेदकों को लॉगिन आइडी दी गई, जिसका प्रयोग कर अभ्यर्थियों ने अपना-अपना कॉल लेटर निकाला।
