BREAKING: उत्तर प्रदेश में रोडवेज की AC बसों में सफर करना अब महंगा हो जाएगा। UP परिवहन निगम ने 1 मई से AC बसों के किराए में 10% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जनरथ, शताब्दी, स्कैनिया और वॉल्वो जैसी सभी AC बसों पर यह बढ़ा हुआ किराया लागू होगा। परिवहन विभाग ने इस फैसले के पीछे ऑपरेशनल कॉस्ट और ईंधन की महंगाई को कारण बताया है।अब आम यात्रियों को गर्मियों के मौसम में ठंडी यात्रा के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।
