China News: ताइवान चीन के हमले की आशंका से परेशान है. एक ओर जहां ताइवान अपनी जमीन की रक्षा कर रहा है, वही चीन ताइवान पर हमले की तैयारी कर रहा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चीन कभी भी ताइवान पर हमला कर सकता है. आज सुबह कई चीनी एयरक्राफ्ट और जहाजों का पता चला है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय (MND) ने रविवार को PLA एयरक्राफ्ट की चार उड़ानों और 10 PLAN जहाजों की गतिविधियों का पता चला है|
