Home » भारत » CISF में कार्यरत महिला बल सदस्य व अधिकारियों को अब पुरुष समकक्षों के समान रात्रि पाली ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

CISF में कार्यरत महिला बल सदस्य व अधिकारियों को अब पुरुष समकक्षों के समान रात्रि पाली ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ में कार्यरत महिला बल सदस्य व अधिकारियों को अब पुरुष समकक्षों के समान रात्रि पाली ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

योजना 1 सितंबर 2025 से प्रभावी कर दी जाएगी। इससे पूर्व सीआईएसएफ मुख्यालय रात्रि पाली की ड्यूटी के दौरान महिला कर्मियों के आपसी सहयोग व सुरक्षा को सुनिश्चित करने की रणनीति में जुट गई है।इनमें क्यूआरटी, एसटीएफ, बीडीडीएस, वायरलेस, सीसीटीवी, आर्मरर,डॉग हैंडलर व अन्य परिचालन कार्य को शामिल किया गया है।इसके अलावा महिला कर्मियों को आरआई, कोय कमांडर, अपराध व आसूचना, समन्वय सेल, कोय राइटर, सीएचएम, बीएचएम, क्वार्टर मास्टर, मेस सचिव और मेस कमांडर जैसी प्रमुख भूमिकाओं में भी अब तैनात किया जाएगा।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!