माओवादियों ने स्कूल तोड़े तो सुरक्षा कैंप को ही पाठशाला बनाकर बच्चों को शिक्षा देने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF के कमांडो राजू वाघ ने, 871वीं रैंक के साथ UPSC की परीक्षा पास कर ली है।
2020 में उनका CRPF असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हुआ। बस्तर के चांदामेटा गांव में अपनी पहली पोस्टिंग के दौरान राजू ने जब यह देखा कि क्षेत्र के स्कूलों को माओवादियों ने ढहा दिया है और गांव में कोई स्कूल नहीं है; तो उन्होंने कैंप में ही बच्चों को पढ़ाना शुरू किया।
