छत्तीसगढ़ पुलिस की DSP कल्पना वर्मा पर कारोबारी दीपक टंडन और उनकी पत्नी बरखा टंडन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में लव ट्रैप, ब्लैकमेलिंग, रिश्वत और फर्जी मुकदमों की धमकी जैसे संगीन पहलू सामने आए हैं।
पीड़ित पक्ष के मुताबिक — दीपक टंडन की शादी 2011 में हुई थी। वर्ष 2021 में उनकी मुलाकात DSP कल्पना वर्मा से हुई, जिसके बाद लगभग चार वर्षों तक दोनों के बीच नजदीकियां रहीं। आरोप है कि इस दौरान DSP लगातार पैसों की मांग करती रहीं और दीपक ने करीब ढाई करोड़ रुपये तक खर्च कर दिए।
दीपक का दावा है कि जब DSP ने उन पर शादी का दबाव बनाया और उन्होंने पत्नी को छोड़ने से इनकार किया, तो विवाद बढ़ गया। इसके बाद उन्होंने अपनी रकम वापस मांगनी शुरू की। आरोप है कि शिकायत सुनने के बजाय DSP ने उन्हें फर्जी केस में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दी। इधर, दीपक की पत्नी बरखा टंडन ने भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि DSP देर रात तक दीपक को वीडियो कॉल करती थीं। बरखा ने आरोप लगाया कि DSP ने पहले उन पर 45 लाख रुपये का चेक देने का दबाव बनाया, रकम लेने के बाद उल्टा उन्हीं के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करवा दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पक्ष ने उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है।





