देश में इस समय FD की ब्याज दरों में कटौती का दौर है. ऐसे में अगर आप ज्यादा ब्याज लेना चाहते हैं तो कुछ बैंक ऐसे हैं जो अभी भी हाई रिटर्न दे रहे हैं. इसमें से तो कई बैंक सुकन्या समृद्धि योजना से भी ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. यानी उनकी ब्याज दर 8.2 फीसदी से भी ज्यादा है. खास बात यह है कि सुकन्या समृद्ध योजना में जहां आपको 15 साल की बचत पर 8.2 फीसदी ब्याज मिलता है, वहीं कई बैंक ऐसे हैं जो 12 महीने से लेकर 1000 दिन के अंदर 8.5 से लेकर 8.75 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं. हालांकि आपको यह भी ध्यान देना होगा कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मंथली तिमाही और सालाना आधार पर पैसा जमा किया जाता है, जबकि एफडी पर एक मुश्त जमा किया जाता है,एफडी पर ज्यादा रिटर्न देने वाले ज्यादा स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं. जैसे Unity Small Finance Bank 1001 दिनों के लिए 9.5 फीसदी ब्याज दे रहा है, जबकि Utkarsh Small Finance Bank 2 से 3 साल की अवधि के लिए 9.1 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. Shivalik Small Finance Bank 12 से 18 महीने की FD पर 9.05 फीसदी ब्याज प्रदान कर रहा है. वहीं, Suryoday Small Finance Bank 5 साल की जमा पर 9.1 फीसदी ब्याज और North East Small Finance Bank 18 से 36 महीने की FD पर 9.0 फीसदी ब्याज दे रहा है|
