Home » Blog » Gmail हैकिंग की करें पहचान…

Gmail हैकिंग की करें पहचान…

Facebook
Twitter
WhatsApp

गूगल जीमेल सर्विस की सुरक्षा अधिक मजबूत करने के लिए नया और अहम बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत अब तक मैसेज में आने वाले ओटीपी की जगह क्यूआर कोड होंगे। गूगल ने अकाउंट को हैकिंग से बचाने के लिए यह फैसला लिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल जीमेल में एसएमएस आधारित टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2एफए) को बंद करने की योजना बना रहा है। अब तक कंपनी यूजर्स को टैक्स्ट मैसेज के जरिए वन-टाइम पासकोड (ओटीपी) भेजती थी। सुरक्षा चिंताओं के चलते इसको हटाने पर विचार किया जा रहा है। जीमेल के प्रवक्ता रॉस रिचेंडरफर ने बताया कि गूगल का उद्देश्य एसएमएसे के दुरुपयोग को कम करना है।

गूगल लंबे समय से जीमेल के लिए 2 एफए कोड रिसीव करने के लिए एसएमएस का विकल्प देता आ रहा है। इससे जुड़े कुछ खतरे भी हैं। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अपराधी आसानी से एसएमएस वेरिफिकेशन से जीमेल को हैक कर लेते हैं। यूजर्स की लगातार,शिकायतें दर्ज होने के बाद गूगल की टीम बदलाव के लिए सक्रिय हो गई। क्यूआर कोड (क्विक रेस्पॉन्स कोड) दो-आयामी बारकोड होता है। यह काले और सफेद रंग के वर्गों का पैटर्न है। इसे किसी दूसरे स्कैनिंग डिवाइस से पढ़ा जा सकता है। इस माह की शुरुआत में ही गूगल ने जीमेल यूजर्स को आगाह किया था। कंपनी की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया था कि 250 करोड़ अकाउंट्स पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए हैकिंग का खतरा है।

हैकिंग की करें पहचान…

■ अकाउंट में लॉग इन करना मुश्किल हो जाए

■ ईमेल में ढेर सारे अनजान लिंक वाले मैसेज आने लगें

■ लगातार पासवर्ड रिसेट के मैसेज मिलना शुरू हो जाएं

■ सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट जो यूजर ने नहीं किए हों

हैक होने के बाद क्या करें…

■ ईमेल अकाउंट रिकवरी पेज पर आईडी व पुराना पासवर्ड दर्ज करें

■ सिक्योरिटी के सवालों का जवाब देकर लॉग इन करें

■ पासवर्ड के लिए रिकवरी ईमेल या मोबाइल नंबर का सहारा भी लें

■सिक्योरिटी कोड डालने के बाद नया पासवर्ड बन जाएगा

 

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!